पंजाब एफसी को मिला सर्वश्रेष्ठ एलीट यूथ प्रोग्राम का आईएसएल अवॉर्ड

पंजाब एफसी को मिला सर्वश्रेष्ठ एलीट यूथ प्रोग्राम का आईएसएल अवॉर्ड

मोहाली, 14 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब एफसी को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024–25 सीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ एलीट यूथ प्रोग्राम अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह सम्मान क्लब के युवा विकास में उत्कृष्ट योगदान और अकादमी से तैयार खिलाड़ियों को सीनियर टीम में सफलतापूर्वक शामिल करने के लिए दिया गया है।

इस सीजन में पंजाब एफसी ने लीग की सबसे युवा टीम उतारी, जिसकी औसत उम्र 25 वर्ष और 216 दिन रही। यह क्लब की दीर्घकालिक सोच, स्थिरता और युवा प्रतिभाओं में विश्वास को दर्शाता है। सत्र के दौरान क्लब के नौ अकादमी स्नातकों ने सीनियर टीम में जगह बनाई, जिनमें से छह खिलाड़ियों ने इस मंच पर डेब्यू किया।

सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि क्लब ने अंडर-23 खिलाड़ियों को कुल 7,522 मिनट का खेल समय दिया, जो इस सीजन में किसी भी क्लब द्वारा सर्वाधिक है। हेड कोच पानागियोटिस डिल्मपेरिस का युवाओं में भरोसा क्लब की सफलता की नींव बना।

प्रमवीर सिंह इस सीजन में आईएसएल इतिहास के सबसे युवा स्टार्टर बने, जबकि सिंगमायुम शामी सबसे युवा गोल स्कोरर के रूप में उभरे। विशाल यादव ने तीसरे सबसे युवा डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का गौरव पाया, और मुहम्मद सुहैल तीसरे सबसे युवा असिस्ट देने वाले खिलाड़ी बने।

यह अवॉर्ड क्लब के लिए सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि भारतीय फुटबॉल के भविष्य को संवारने की दिशा में एक ठोस कदम है। पंजाब एफसी का यह प्रयास जमीनी स्तर पर फुटबॉल को सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है।

—————