जय भीम के नारों से गूंजा जोधपुर शहर, सद्भावना रैलियां निकाली

जय भीम के नारों से गूंजा जोधपुर शहर, सद्भावना रैलियां निकाली

जोधपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शहरभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं कई संस्था-संगठनों की ओर से रैलियां निकाली गई। नागौरी गेट सर्किल स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कई संगठनों की तरफ से अंबेडकर सर्किल नागौरी गेट तक सद्भावना रैली निकाली गई। साथ ही बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। रैली में जय भीम के जयकारों और डीजे की धुन पर थिरकते युवा नीला झंडा और नीली टोपी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे थे। मुख्य कार्यक्रम स्थल नागौरी गेट पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने अंबेडकर सर्किल पर माला अर्पण कर उन्हें नमन किया। जुलूस में विभिन्न समाजों के महापुरुषों के पोस्टर लगाए गए।

शहर के जालोरी गेट, नई सडक़, सोजती गेट होते हुए विभिन्न संगठनों की ओर से रैलियां निकाली गई जो नागोरी गेट सर्किल तक पहुंचकर संपन्न हुई। इसमें हाथों में नीले झंडे लिए युवाओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद किया। इसमें कई महिलाएं भी शामिल हुई। व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा। विभिन्न समाज के संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब की तस्वीर पर माला पहनकर उन्हें नमन किया और उनके बताएं मार्गों पर चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में देश का संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अंबेडकर के योगदान को याद किया।

जनप्रतिनिधियों की रही भरमार

नागौरी गेट सर्किल पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए जनप्रतिनिधियों की भरमार रही। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, देहात अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, पूर्व जेडीए चेयरमैन डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस के उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान, दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी सहित कई कांग्रेस-भाजपा नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ. अम्बेडकर पर संगोष्ठी आयोजित

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) द्वारा एयरफोर्स क्षेत्र में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में एडवा की प्रदेश महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बतौर मुख्य वक्ता महिलाओं से आह्वान किया कि महिलाओं को प्रगतिशील-जनवादी आंदोलन में जनभागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

आफरी में मनाई अंबेडकर व फुले जयंती

शुष्क वन अनुसन्धान संस्थान में सोमवार को डॉ. बीआर. अम्बेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता केएस यादव थे। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ प्रदान कर आफरी निदेशक डॉ. तरुण कान्त द्वारा स्वागत किया गया।

नर्सेज ने मनाई अंबेडकर जयंती

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर के तत्वावधान में मथुरादास माथुर अस्पताल के सेमिनार हॉल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जयंती समारोह मनाया गया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि समस्त अस्पतालों के नर्सेज व अस्पताल कर्मियों ने मथुरादास माथुर अस्पताल के सेमिनार हॉल में बाबा साहेब की तस्वीर पर फूल मालाएं चढक़र, पुष्पांजलि देकर जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया।