आईपीएल मैच : 20 अप्रैल को इन्द्रू नाग देव के दर पंहुचेंगी एचपीसीए
धर्मशाला, 16 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन 20 अप्रैल को इन्द्रू नाग के दर पंहुचेंगी। इस दौरान एचपीसीए द्वारा मंदिर में सुबह हवन और पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद मंदिर परिसर में एक भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किसी भी स्तर के मैच होने से पूर्व एचपीसीए हर बार धर्मशाला के खनियारा स्थित बारिश के देवता इन्द्रू नाग के दर पंहुचकर पूजा और हवन का आयोजन करती है। वहीं मैच के सफल आयोजन के बाद इन्द्रू नाग का आभार जताने के लिए भी पूजा की जाती है। मैच के दौरान किसी भी तरह से मौसम का खलल न पड़े इसके लिए ही इन्द्रू नाग देवता के मंदिर में पूजा पाठ का आयोजन होता है।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि 20 अप्रैल को स्थानीय देवता इन्द्रू नाग के मंदिर में पूजा और हवन किया जाएगा तथा बाद में भंडारे का भी आयोजन भी किया जाएगा।
धर्मशाला में आईपीएल के खेले जाएंगे तीन मैच
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन के तीन आईपीएल मैच खेले जाने हैं। पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड धर्मशाला में पंजाब चार मई को अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलेगा। वहीं आठ मई को पंजाब की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी। यह दोनों मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। वहीं 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच दिन में साढ़े तीन बजे से मैच शुरू होगा।