विदिशाः प्रभारी मंत्री पटेल ने मानौरा पहुंचकर भगवान स्वामी जगदीश मंदिर में की पूजा-अर्चना
– मेला आयोजन के दौरान तमाम बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति कराने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगेः मंत्री पटेल
विदिशा, 26 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने शनिवार को मानौरा में स्थित भगवान स्वामी जगदीश मंदिर में पहुंचकर कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में इससे पहले प्रभारी मंत्री पटेल का कलेक्टर अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे तथा मंदिर व मेला समिति के पदाधिकारी द्वारा स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।
प्रभारी मंत्री लखन पटेल को मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में आगामी भगवान जगदीश स्वामी रथयात्रा के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों से बिन्दुवार अवगत कराया गया। मेला आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवश्यक मांगों की ओर ध्यान की आकर्षित कराया। मंत्री पटेल ने आश्वस्त कराया कि आयोजन में किसी भी प्रकार के अवरूद्ध नहीं होंगे। समिति ने जो जनहितैषी सुझाव दिए हैं, उन सबका ध्यान रखते हुए क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने पेयजल, मेला परिसर के आने-जाने के प्रमुख मार्गो की मरम्मत और नवीन मार्गो के निर्माण कार्यों सहित अन्य प्रबंधन की पूर्ति के संबंध में मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे, ग्यारसपुर एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।