सिरसा: दिशा की बैठक में सांसद सैलजा ने लगाई अधिकारियों की क्लास
सिरसा, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद कुमारी सैलजा ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया जाता जबकि जनहित के मुद्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। सांसद सैलजा बुधवार को सिरसा में दिशा की बैठक को संबोधित कर रही थी। इस बैठक में उपायुक्त शांतनु शर्मा, विधायक भरत सिंह बैनीवाल, विधायक शीशपाल केहरवाला आदि मौजूद थे।
सैलजा ने सिरसा में चतरगढ़पट्टी फाटक के पास रेलवे ओवरब्रिज, कोर्ट रोड और कंगनपुर रोड पर अंडरब्रिज बनाए जाने को लेकर क्या प्रगति है, कब तक निर्माण कार्य शुरू होगा और किस कारण से देरी हो रही है, को लेकर सवाल किए। सिरसा में वाशिंग लाइन बनाने को लेकर क्या प्रगति है जबकि सिरसा स्टेशन के पास रेलवे की पर्याप्त भूमि है, यहां पर वाशिंग लाइन बनने से लंबी दूरी की अनेक ट्रेनों का सिरसा तक संचालन हो सकेगा। सिरसा-भादरा के बीच नई रेल डाली जा सकती है और इस लाइन के डालने पर नोर्थ और साऊथ के बीच सीधा कोरिडोर बन जाएगा, इस क्षेत्र की जनता के लिए यह लाइन जरूरी है।
सांसद सैलजा ने कहा कि सिरसा जिला के गांव बाजेकां, खैरेकां और बुर्जभंगू के पास रेलवे लाइन पर अंडरब्रिज बनाए जा सकते हैं जो बहुत जरूरी है क्योंकि लोगों का लाइन के आर-पार जाना आसान हो जाएगा। डबवाली और हिसार के बीच नेशनल हाइवे-9 की मरम्मत जरूरी है। खासकर उन स्थानों पर जहां पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं। गांव साहुवाला प्रथम तो हाइवे के दोनों ओर बसा हुआ है वहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है वहां पर ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज बनाया जा सकता है। इसके साथ ही सुरक्षा जाली और सर्विस लेन बनाई जाए और स्ट्रीट लाइट का उचित प्रबंध किया जाए।
हिसार और डबवाली के बीच सडक़ किनारे 61 करोड़ रुपये की लागत से 41 किलो मीटर नाले बनाए गए हैं जो बंद पड़े हैं या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उनकी मरम्मत करवाई जाए। सिरसा और फतेहाबाद शहर की एंट्री पर संकेतक लगाए जाए क्योंकि वहां पर कोई भी संकेतक न होने पर वाहन चालक गलत दिशा में चले जाते हैं। हिसार-डबवाली राजमार्ग पर जहां पर भी बड़े गांव आते है वहां पर ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज बनाए जाए खासकर डिंग, ओढां और चोरमार में इसकी बहुत जरूरत है।
सांसद सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक किसानों के खाते से प्रीमियम की राशि काट लेते हैं पर उन्हें पता नहीं होता कि किस किस फसल का बीमा किया है, ऐसे में किसानों को फसल बीमा की पॉलिसी भी उपलब्ध करवाई जाए। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बिजली निगम ने सभी मीटर घरों के बाहर लगा दिए है, घर के बाहर लगे मीटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निगम की होनी चाहिए। सिरसा के सरकारी अस्पतालों में क्या कैंसर रोग के उपचार की सुविधा है या नहीं अगर नहीं है तो उपचार और जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए क्योंकि इस क्षेत्र में कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
सांसद ने कहा कि सिरसा जिला के सरकारी अस्पतालों में डाक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की कितनी कमी है, रिक्त पदों को भरने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे है, लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जल्द जल्द से पदों को भरा जाए। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कचरा प्रबंधन के नाम पर शहरों में बड़ा खेल चल रहा है, कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं है, मशीने चालू नहीं है, प्लांट के आसपास कूड़े के पहाड़ बने हुए है, लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है तो फसलों को भी नुकसान हो रहा है। कचरा प्रबंधन के नाम पर हो रही धांधली की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
—————