लंबे समय से लावारिश खड़े और सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर भी नैनीताल पुलिस हुई सख्त

लंबे समय से लावारिश खड़े और सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर भी नैनीताल पुलिस हुई सख्त

नैनीताल, 17 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने की दिशा में पुलिस इन दिनों उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में व्यापक अभियान चला रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक अपराध-यातायात डॉ जगदीश चंद्र तथा क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार साह के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस विशेष अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र में लंबे समय से यातायात में बाधा बन रहे लंबे समय से लावारिश खड़े वाहनों और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 90 वाहनों के चालान किए, और उनसे 30400 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले 15 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चालान किए गए, जिनसे 3750 रुपये का संयोजन शुल्क प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा नगर में लंबे समय से नो पार्किंग में खड़े 13 वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया गया। साथ ही 7 वाहन चालकों को न्यायालय में चालान किया गया। इस संबंध में पुलिस प्रशासन ने पुनः अपील भी की है कि नगरवासी यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी है।