शासकीय योजनाओं के कार्यों को समय से पूरा करें जिम्मेदार : सीडीओ

शासकीय योजनाओं के कार्यों को समय से पूरा करें जिम्मेदार : सीडीओ

प्रयागराज,24 अप्रैल (हि.स.)। नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह गुरुवार को विकास भवन स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर परिचय लिया। इसके साथ ही विकास भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी विकासखंड अधिकारियों के साथ बैठक करके शासकीय योजनाओं को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मूल रूप से कौशांबी जनपद के टिकरी नागी गांव निवासी हर्षिका सिंह 2021 बैच की आईएएस अधिकारी है। हालांकि उनका पालन—पोषण गाजियाबाद में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल और डीपीएसजी मेरठ रोड से पूरी की। जहां उन्होंने 10वीं और 12वी दोनों में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

चंदौली जनपद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में सदर तहसील में तैनात रही हर्षिका सिंह अब प्रयागराज जनपद में मुख्य विकास अधिकारी एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक का पद भी सभालेंगी।

नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने गुरुवार को विकास भवन के कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की और शासन से संचालित सभी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। इसके साथ ही बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों का परिचय लेते हुए सभी को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने आदेश दिया है कि उच्च अधिकारियों द्वारा भेजे गए संदर्भों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका समय से निस्तारण करेंगे।

—————