पाकिस्तान में नौ आतंकवादी मारे गए, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों को सराहा

पाकिस्तान में नौ आतंकवादी मारे गए, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों को सराहा

इस्लामाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.) सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में खुफिया सूचना पर आतंकवादियों के लिए शुरू ऑपरेशन में नौ दहशतगर्दों का मार गिराया। इनमें खूंखार आतंकी शिरीन भी शामिल है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुशी व्यक्त करते हुए सुरक्षा बलों की तारीफ की है।

पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने सोमवार को बयान में कहा कि यह अभियान 06 और 07 अप्रैल की रात को तकवारा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर शुरू किया। इस दौरान से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। आखिरकार सुरक्षा बलों ने नौ आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इनमें आतंकवादियों का सरगना शिरीन भी शामिल है। शिरीन ने इसी साल 20 मार्च को कैप्टन हसनैन अख्तर को मौत के घाट उतार दिया था। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवालों की बहादुरी की सराहना की है।

—————