कुंभ मेला आरक्षित बैरागी कैंप के अवैध कब्जाधारियों को नोटिस

कुंभ मेला आरक्षित बैरागी कैंप के अवैध कब्जाधारियों को नोटिस

हरिद्वार, 20 अप्रैल (हि.स.)। हरिद्वार स्थित बैरागी कैंप उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के स्वामित्व वाली कुंभ मेला के लिए आरक्षित भूमि है लेकिन बैरागी कैम्प मेला आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। मामला सुर्खियों में आने के बाद यूपी सिंचाई विभाग हरकत में आया हैं। जिसके चलते यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप मेला आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण स्थलों को चिन्हित कर उन पर नोटिस चस्पा किए हैं।

अतिक्रमण स्थल पर चस्पा नोटिस में यूपी सिंचाई विभाग ने आगाह किया है कि खुद अतिक्रमण न हटाने पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा बलपूर्वक पुलिस व स्थानीय प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिसके बाद से बैरागी कैंप मेला आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ हैं ।

यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण का कहना हैं कि बैरागी कैंप मेला भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमण स्थलों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से पुलिस बल की मांग की गई हैं तथा राजस्व विभाग से मेला आरक्षित भूमि की पैमाईश कराने के लिए पत्र लिखा गया हैं। मेला भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो यूपी सिंचाई विभाग के स्वामित्व वाली भूमि हैं उन पर किए अतिक्रमण को कार्रवाई कर ध्वस्त किया जाएगा।

वहीं बजरीवाला क्षेत्र में मेला आरक्षित भूमि की कई सौ बीघा जमीन पर चार दीवारी करते हुए अनाधिकृत कब्जा का मामला संज्ञान में आने के बाद यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने चार दीवारी निर्माण करा रहे व्यक्ति को निर्माण कार्य रोके जाने एवं भूमि से संबंधी अभिलेख प्रस्तुत किए जाने के लिए नोटिस जारी किया है।