पलवल:मंडियों में गेहूं उठान कार्य में तेजी लाएं अधिकारी:हरीश कुमार वशिष्ठ

पलवल:मंडियों में गेहूं उठान कार्य में तेजी लाएं अधिकारी:हरीश कुमार वशिष्ठ

पलवल, 24 अप्रैल (हि.स.)। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गुरुवार को जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में जिला की अनाज मंडियों में गेहूं खरीद व उठान को लेकर संबंधित अधिकारियों व आढ़तियों के साथ समीक्षा बैठक की। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे गए अनाज के उठान पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं उठान के कार्य में तेजी लाते हुए समय अनुसार पूरा करें।

उन्होंने गेहूं की लिफ्टिंग को लेकर अधिकारियो से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा ट्रांसपोर्ट व लेबर लगा कर गेहूं के उठान में तेजी लाएं ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें। यदि लेबर व ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित कोई परेशानी है तो यह जिम्मेदारी सम्बंधित एजेंसियों की बनती है।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई फसलों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। जिससे गाडिय़ों को गोदामों में तुरंत खाली किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं।

इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों से खरीद केंद्रों पर चल रही खरीद के बारे में भी जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, एसडीएम गुरमित सिंह, शुगर मिल एमडी विकास यादव समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————