पानीपत पुलिस ने चूरापोस्त के साथ युवक गिरफ्तार
पानीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत सीआईए थ्री पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को एक किलो 50 ग्राम भुक्की चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पालू निवासी हथवाला के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी एक टीम शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान गांव आटा में मौजूद थी। टीम को सूचना मिली की गांव हथवाला निवासी पालू मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है। पालू मादक पदार्थ लेकर गांव आटा में बिलासपुर मोड़ खड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पालू पुत्र सलेखचंद्र निवासी हथवाला बताया।
पुलिस टीम ने तलाशी ली उसके हाथ में एक पन्नी मिली जिले अंदर से भुक्की चूरापोस्त मादक पदार्थ बरामद हुआ। बरामद भुक्की चूरापोस्त का वजन करने पर 1 किलो 50 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा सके।
—————