पंजाबी समाज 13 अप्रैल को मनाएगा अलवर में बैसाखी मेला
अलवर , 9 अप्रैल (हि.स.)। अतुल्य श्री पंजाबी समाज अलवर, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा अलवर, समस्त पंजाबी समाज अलवर द्वारा आपसी भाईचारे का प्रतीक बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक बालकिशन आहूजा ने बताया कि मनोरंजन एवं रोमांच से भरपूर बैसाखी मेले का आयोजन 13 अप्रैल रविवार को होटल स्वरूप विलास पैलेस में शाम 5 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक कुमार बैरी अखिल भारतीय अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनुराग सरीन ज्वॉइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी जयपुर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मुकेश अरोड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल पंजाबी समाज करेंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि अमित छाबड़ा, अध्यक्ष राष्ट्रीय पंजाबी महासभा अलवर एवं अभिषेक तनेजा होंगे। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश अरोरा, कार्यक्रम सह संयोजक सौरभ कालरा, बाल किशन आहूजा, राजू धवन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
मेले में पंजाब की भांगड़ा पार्टी रहेगी आकर्षण का केंद्र
मेले में आकर्षक स्टालें रंगारंग कार्यक्रम गेम्स, बच्चों के लिए झूले, भूल भुलैया, भव्य आतिशबाजी, गिद्दा पार्टी, ड्रोन स्क्रीनिंग, एनिमल राईडिंग, पंजाबी सिंगर, एवं लजीज व्यंजन की स्टालें भी रहेगी। वहीं कार्यक्रम में पंजाब की भांगड़ा पार्टी आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा |
—————