पानीपत में करोड़ो के घोटाले के आरोपी हयूमन सोसाइटी के संचालक की गिरफ्तारी की मांग पर धरना

पानीपत में करोड़ो के घोटाले के आरोपी हयूमन सोसाइटी के संचालक की गिरफ्तारी की मांग पर धरना

पानीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में लोगों के साथ हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर वासियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया।आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने दी शिकायत में लिखा कि हयूमन सोसाइटी घोटाले में पुलिस बड़े दोषियों को गिरफ्तार करे। इसके लिए डीसी वीरेंद्र दहिया को हयूमन वेल्फेयर पीड़ित समिति ने ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन की प्रतियाँ राजयपाल , मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी को भी भेजी गई हैं। व जल्द ही पीड़ित समिति मुख्यमंत्री से भी मिलेगी ।

हयूमन वेलफेयर पीड़ित समिति के संरक्षक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि समाधान शिविर में डीएसपी (मुख्यालय) सतीश वत्स ने उन्हें आश्वासन दिया कि हयूमन सोसाइटी ठगी कांड में सिर्फ बड़े दोषियों को अरेस्ट किया जायेगा, सोसाइटी के साधारण एजेंटों व सुविधा केंद्र प्रबंधकों को पुलिस अरेस्ट नहीं करेगी । कॉमरेड कपूर ने बताया कि हयूमन सोसाइटी ने हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में ठगी का जाल बिछा कर करीब 70,000 हज़ार करोड़ रुपये गरीब लोगों से ठगे हैं। आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षो से इस ठग सोसाइटी का करोड़ों रुपये रोजाना का सारा लेन देन व कारोबार गैर कानूनी तरीके से मनी लांडरिंग, हवाला व कैश के जरिये चल रहा था।

सरकार, ख़ुफ़ियां एजेंसियां व पुलिस आंखें मूंदे रही। इसलिए हज़ारों करोड़ रुपये के इतने बड़े घोटाले की जांच सीबीआई व ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां ही सही ढंग से कर पाएंगी।

जिला पानीपत सहित कई जिलों में हयूमन को-ऑपरेटिव सोसाइटी की ठगी के शिकार लोगों ने मुक़ददमे दर्ज कराए हैं । ठगी से करोड़ों रुपये का सम्पतियाँ व लगज़री कारें अर्जित करने वाला हरियाणा हेड बिजेंद्र रूहल गिरफ्तार हो चुका है। कुरुक्षेत्र पुलिस ने इस गैंग के बड़े मुजरिम पप्पू शर्मा को अरेस्ट किया है । लेकिन मोदी सरकार सहित प्रदेश सरकार व पुलिस इस बड़े घोटाले को हल्के फुल्के ढंग से ले रही है। इस अवसर पर हयूमन वेलफेयर पीड़ित सोसाइटी के संयोजक संजय, प्रिंस, विकास पंवार ,मुहम्मद हाशिम, गुरप्रीत कौर,भारती, अमित गुप्ता, राजेश पालीवाल, संजय वर्मा, राम पाल मान, प्रिंस कक्कड़, सुभाष सैनी, धर्मेंद्र, राकेश सैनी, नरेश सैनी, प्रदीप आदि मौजूद थे ।

—————