प्रदेश स्तरीय फुटबाल टीम में वर्तिका और अलीना का चयन

प्रदेश स्तरीय फुटबाल टीम में वर्तिका और अलीना का चयन

प्रयागराज, 17 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 25 से 29 अप्रैल तक होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अण्डर 14 फुटबाल प्रतियोगिता के लिए विकर पब्लिक जूनियर हाईस्कूल सदर बाजार की दो छात्राओं का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य वीडी शुक्ला ने गुरुवार काे बताया कि अशोक रोड निवासी वर्तिका कुशवाहा और मऊसरैया, नेवादा निवासी अलीना का चयन प्रदेश स्तरीय टीम में किया गया है। दोनों छात्राओं ने विद्यालय के क्रीड़ाध्यापक एवं फुटबालर जितेंद्र कुमार (जैक) से प्रशिक्षण लिया है।

दाेनाें बालिकाओं के चयन पर छावनी परिषद इलाहाबाद के मुख्य अधिशासी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम, स्कूल कोऑर्डिनेटर एके सिन्हा, शिक्षिका दीप्ति कुशवाहा, शुभांगिनी शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

—————