मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी क्षेत्र में कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी

मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी क्षेत्र में कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी में कई विकास कार्यो की आधारशिला रखी। उन्होंने जनकपुरी के वीरेंद्र नगर, चाणक्य प्लेस और महावीर एन्कलेव- पार्ट-2 में सड़क, सीवर और पीने के साफ पानी की आपूर्ति करने के लिए नई पाइपलाइन डालने के साथ-साथ कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने जल बोर्ड के अधिकारियों को दो से लेकर छह महीने के भीतर सभी काम को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

मंत्री आशीष सूद ने आज सबसे पहले जनकपुरी के वीरेंद्र नगर में गली नंबर एक, दो और पांच में सड़क, सीवर और पानी की पाइपलाइन डालने के काम का उद्घाटन किया। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सीवर लाइन से अलग हटकर पानी की नई पाइपलाइन को डालने के साथ सभी काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन इलाकों में फिलहाल सीवर की लाइन नहीं डाली गई है, उन इलाकों में बरसात से पहले जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। स्थानीय लोगों ने मंत्री से भारती कॉलेज और बीएफ ब्लॉक के सार्वजनिक शौचालय की दयनीय हालत और उनके दरवाजे पर ताले लगे होने की शिकायत की। मंत्री ने जांच के बाद समस्या को तुरंत दूर करने का भरोसा दिया। उन्होंने वीरेंद्र नगर की गली नंबर पांच और छह में जल्द सीवार लाइन डालने के आदेश दिए।

इसके बाद मंत्री आशीष सूद ने चाणक्य प्लेस के 30 फुटा रोड इलाके में सड़क और सीवर लाइन डालने के कई कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने आजाद जूस वाली गली में 120 फीट लंबी सड़क का काम जल्द पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया।

इसके बाद मंत्री ने महावीर एन्कलेव पार्ट-2 के बी ब्लॉक के गली नंबर-31 में नई सीवर लाइन और पानी की पाइपलाइन डालने के काम की आधारशिला रखी। उन्होंने अधिकारियों को 30 जून से पहले सभी काम को पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए।

दौरे के दौरान मंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद कर जनसमस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के लिए निर्देश दिए। मंत्री के निरीक्षण के दौरान दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार के अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————