बैग रहित दिवस के पहले दिन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

बैग रहित दिवस के पहले दिन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

हरिद्वार, 26 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षा विभाग द्वारा महीने के अंतिम शनिवार को बैग रहित दिवस घोषित किया गया है। बैग रहित दिवस के पहले शनिवार को डा.हरिराम आज इंटर कॉलेज मायापुर में खेल प्रतियोगिताओं का प्रयोगआयोजन किया गया।

खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य डा.अरविंद शर्मा ने सरकार की पहल का स्वागत किया और कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का मानसिक व शारीरिक विकास भी अत्यंत आवश्यक है। जो इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया वे प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। खेल प्रशिक्षक भारत भूषण व सुमित ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को खेल से संबंधित नियमों से अवगत कराते हुए बताया कि नियमित प्रशिक्षण से ही प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की जा सकती है।

उन्होंने बताया उनका संगठन छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए तत्पर है और वह प्रतिदिन सायंकाल विद्यालय में निःशुल्क प्रशिक्षण देंगे। प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से प्रवीण त्यागी, दीपक मिश्रा, श्रवण कुमार, प्रियंका शर्मा, जमशेद अली, निधि शर्मा, सुषमा शर्मा, नीरज कुमार, निशा कुमारी, अनमोल यादव, यज्ञराज भट्ट, निधि आर्य, संजय कुमार, राजीव कौशिक आदि ने सहयोग किया।