राज्य निर्वाचन आयुक्त ने गुरुग्राम में प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने गुरुग्राम में प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने गुरुग्राम में प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक

व्यवस्था बेहतरी के लिए मांगे सुझाव

गुरुग्राम, 17 अप्रैल (हि.स.)।राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने गुरुग्राम में वर्ष 2023 व 2025 में हुए निकाय चुनाव तथा वर्ष 2022 में हुए पंचायत चुनाव के दृष्टिगत गुरुवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित की गई।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला में मार्च माह में शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए निकाय चुनाव में जिला प्रशासन के प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया बिना किसी पक्षपात व शान्तिपूर्ण तरीक़े से संपन्न होना हमारी समृद्ध लोकतांत्रिक व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। धनपत सिंह ने बैठक में पूरे चुनाव प्रणाली को बीएलओ स्तर तक एक मजबूत दिशा में आगे बढ़ाने के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों से उनके चुनावी अनुभवों के आधार पर सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान केंद्रों पर उन्हें एक सुखद अनुभव देने के लिए सुझाव भी मांगे। निर्वाचन आयुक्त ने इस दौरान निकाय चुनाव के खातों को अंतिम रूप देने के लिए 30 अप्रैल तक एक विस्तृत रिपोर्ट उनके कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, सीईओ जिला परिषद जगनिवास, सीटीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, डीडीपीओ नवनीत कौर सहित जिला निर्वाचन कार्यालय से अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।