जींद : परीक्षा विभाग में खामियों पर छात्रों ने विश्वविद्यालय कंट्रोलर को सौंपा ज्ञापन

जींद : परीक्षा विभाग में खामियों पर छात्रों ने विश्वविद्यालय कंट्रोलर को सौंपा ज्ञापन

जींद, 15 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विश्विद्यालय ईकाई द्वारा मंगलवार को विश्वविद्यालय में हो रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं काे लेकर विवि के परीक्षा नियंत्रक काे ज्ञापन दिया गया। एबीवीपी यूनिवर्सिटी ईकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों रिजल्ट रोका हुआ है,जोकि विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ने इंटरनल माक्र्स समय नही भेजे थे। उपाध्यक्ष हिमेश यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 30 महीने से एनईपी कोर्स की 20 महीने से विधि विभाग के छात्रों को डीएमसी नहीं मिल रही। नगर कार्यालय मंत्री मयंक बंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 17 मार्च को यूनिवर्सिटी इकाई और 18 मार्च को कॉलेज की इकाई द्वारा कंट्रोलर सेमांग की थी कि स्पेशल चांस और मर्सी चांस दिया जाए। जिसके बाद आठ अप्रैल को यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने मांग को मांग लिया लेकिन अभी तक इसका नोटिफिकेशन जारी नही हुआ है।

नगर मंत्री प्रतीक शर्मा ने बताया कि सभी यूजी, पीजी के नॉन एनईपी कोर्स के रिवॉल्यूशन जारी करें ताकि विद्यार्थी का विषय खराब न हो। विश्वविद्यालय की गलती के कारण 500 विद्यार्थियों का रिजल्ट साइट पर भी नही दिख रहा है। विश्वविद्यालय ने इन मांगों को लेकर संज्ञान नही लिया तो आने वाले दिनों वीसी रजिस्ट्रार के कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। इस मौके मौजूद रोहन सैनी, मयंक बंसल, हिमेश यादव, अमित, राखी आदि मौजूद रहे।

—————