इसाबेल कैफ की पहली फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का टीजर आया सामने

इसाबेल कैफ की पहली फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का टीजर आया सामने

अभिनेता पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चाएं थीं और अब इसका टीजर रिलीज होने के बाद दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है, जो इससे पहले ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ जैसी संवेदनशील फिल्म बना चुके हैं। फिल्म की कहानी मौजूदा सामाजिक मुद्दों को छूते हुए एक एंटरटेनिंग अंदाज में बुनी गई है।

पुलकित सम्राट के साथ इस फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ नजर आएंगी। यह जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया ताज़ा अनुभव लेकर आ रही है। टीजर में दोनों की कैमिस्ट्री देखने लायक है और फिल्म में रोमांस के साथ-साथ एक अहम सामाजिक संदेश भी देखने को मिलेगा। पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की जोड़ी को सोशल मीडिया पर भी काफी प्यार मिल रहा है। उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

यह फिल्म पहले 22 नवंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसकी तारीख टाल दी गई। अब ये फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाने में कामयाब होगी। फिल्म का निर्माण शरवन कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज कुमार, दीपक धर, अजान अली और सुनील राव ने मिलकर किया है।———————-