जींद : गुरुद्वारा की जमीन में खड़ी एक एकड़ फसल व आठ एकड़ में फाने जले
जींद, 17 अप्रैल (हि.स.)। रोहतक रोड पर गुरुद्वारा साहिब के खेतों में बुधवार रात को सफेदे का पेड़ बिजली की तार पर गिर गया और इससे उठी चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड तथा गुरूद्वारा सेवादार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गुरूद्वारा जमीन में एक एकड़ में फसल तथा आठ एकड़ में फाने जल कर राख हो गए।
गुरूद्वारा गुरूतेग बहादुर साहिब के सेवादार गुरविंद्र सिंह चौगामा ने बताया कि बीती रात चली तेज आंधी के कारण सफेदे का पेड़ बिजली लाइन पर आ गिरा। जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया और चिंगारी गेहूं फसल पर जा गिरी। जिससे देखते ही देखते आग फैल गई। आग की सूचना मिलने पर
गुरूद्वारा सेवादार मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। ट्रैक्टरों पर पानी के पंप लगा कर पानी की बौछारें की गई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को बुलाया गया। करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग से एक एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और आठ एकड़ में गेहूं के फाने जलकर राख हो गए।
—————