दक्षिणी विधानसभा के चौथे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला नया भवन

दक्षिणी विधानसभा के चौथे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला नया भवन

— विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया लोकार्पण, अब मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

वाराणसी,03 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा के राजघाट वार्ड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब एक नया सुविधायुक्त अपना भवन मिल गया है। इस नए भवन का लोकार्पण गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया।

इससे पहले यह स्वास्थ्य केंद्र किराए के एक छोटे से कमरे में संचालित होता था, लेकिन अब यह आधुनिक सुविधाओं से लैस नए भवन में सेवाएं प्रदान करेगा।

लोकार्पण के अवसर पर डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा, “वाराणसी दक्षिणी विधानसभा में कुल पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें से तीन के नए भवन पहले ही बन चुके हैं, जहां समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आज इसी श्रृंखला में चौथे स्वास्थ्य केंद्र को भी अपना नया भवन मिला है।”

डॉ तिवारी ने बताया कि इस अप्रैल महीने के अंत तक पांचवें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा और इसे नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। “इस पहल के साथ दक्षिणी विधानसभा पहला ऐसा क्षेत्र होगा जहाँ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब किराए के मकानों से हटकर अपने स्वयं के भवन में कार्यरत होंगे।

डॉ. तिवारी ने प्रदेश सरकार की लगातार चल रही चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में विकास योजनाओं की सराहना की। कहा, “सरकार का उद्देश्य हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं उपलब्ध कराना है, और यह नए भवन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”नए भवन के लोकार्पण से स्थानीय जनता और स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों में उत्साह दिखा।

इस अवसर पर सीएमओ संदीप चौधरी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की अभियंता शिल्पी सिंह, उत्तर प्रदेश केमिस्ट ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी,भाजपा महानगर मंत्री दिलीप साहनी, मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, राजीव सिंह, बंटी गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, संदीप चौसिया, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, संजय केशरी, इंद्रेश सिंह, श्रवण गुप्ता, अनंतराज आदि भी मौजूद रहे।

—————