प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर कर दी हत्या, आराेपित ने थाना में सरेंडर किया
बिजनौर, 20 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित ने थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक और युवती दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। युवती की शादी कहीं और तय होने से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया।
पुलिस जांच में पाया गया कि गांव करौंदा चौधर निवासी सुशील त्यागी का बेटा सीवान त्यागी और गांव के वेद प्रकाश शर्मा की बेटी नीशू दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। जबकि नीशू की शादी कहीं और तय हो गई थी। एक मई को नूरपुर से बारात आनी थी, जिसके चलते घर पर तैयारियां चल रही थीं।
रविवार को वेद प्रकाश बेटी नीशू और छोटी बेटी आकांक्षा के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। जैसे ही वह गांव बढ़ापुर के पास पहुंचा तो पीछे से सीवान त्यागी आया और प्रेमिका नीशू को गोली मारकर फरार हो गया। इधर, वेद प्रकाश घायल बेटी को लेकर सीएचसी पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद फरार आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया और अपना जुर्म स्वीकार लिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेयी और सीओ नगीना ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि दोनों में स्कूल के दिनों से ही प्रेम संबंध हाेने की बात सामने आयी है। हाल ही में युवती की शादी होने वाली थी। इसी बात से आहत होकर युवक ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की है। आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।