राजगढ़ः अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ाए, केस दर्ज
राजगढ़, 24 अप्रैल (हि.स.)। सुठालिया थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मउ रोड़ से दबिश देकर अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े। पुलिस ने चालकों के खिलाफ खान अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। थानाप्रभारी प्रवीण जाट ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम मउ रोड़ से घेराबंदी कर अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े, जो रेत से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही कर सके।
पुलिस ने चालक गंगाराम (40)पुत्र भूरजी निवासी पीपल्याखेड़ी, नरेन्द्र (24)पुत्र रुपसिंह लोधा निवासी चाचाखेड़ी और रामस्वरुप(25)पुत्र विष्णुप्रसाद लोधा निवासी चाचाखेड़ी के खिलाफ धारा 303(2), 317(5)बीएनएस, 4/21 खान अधिनियम 1952 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 15 लाख रुपए का मशरुका जब्त किया है।
—————