छत्तीसगढ़ की अंतरराज्यीय सीमा के जंगल में हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ की अंतरराज्यीय सीमा के जंगल में हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर

जगदलपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दक्षिण पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत अंतरराज्यीय सीमा के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ, काेबरा, बस्तर फाईटर, सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में तीन महिला नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच अभी मुठभेड़ चल रही है।

मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी महिला नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने की है। आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि इलाके में नक्सलियों के एकत्र होने की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, काेबरा, बस्तर फाईटर, सीआरपीएफ कीसंयुक्त टीम को रवाना किया गया है। गुरूवार सुबह से ही सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले और तेलंगाना राज्य की सीमा में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई हैं। मुठभेड़ में तीनों वर्दीधारी महिला नक्सलियों के शवों के साथ जवानों ने बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान भी बरामद किया है।

आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पहचान में मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 की सदस्य हैं। पुलिस काे मुठभेड़ स्थल में मिले निशान से कई नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना है। सुरक्षाबल मारे गईं तीनों महिला नक्सलियों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।