ट्रक दुर्घटना में चालक की मौत, दो घायल
नई टिहरी, 02 अप्रैल (हि. स.)। चंबा-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर मांडू गांव सुर्याधार के पास बुधवार तड़के सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर मौत हाे गई, जबकि दो लाेग घायल हाे गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया, वहीं मृतक के शव काे पाेस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है।
नई टिहरी थाना पुलिस काे बुधवार सुबह हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम 108 सेवा के साथ मौके पर पहुंची।पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान चालक विनोद कुमार (30) पुत्र विशन, निवासी ग्राम चिल्लौथ, थाना धरासू, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में विजय विष्ट (36) पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी झड़ी पानी, चंबा, टिहरी गढ़वाल और संतोष देवी (35) पत्नी शिवम वर्मा, निवासी रुड़की, हरिद्वार शामिल हैं।पुलिस के अनुसार, प्रारम्भिक जांच में दुर्घटना का कारण ट्रक चालक विनोद को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। हालांकि, दुर्घटना के अन्य कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है। रेस्क्यू अभियान में पुलिस सहित एसडीआरएफ के एएसआई दीपक मेहता, राकेश रावत, शैलेंद्र चमोली, अनिल नेगी व रंजीत सिंह शामिल रहे।
—-