पुलिया से 40 फीट नीचे नदी में पलटा ट्रक, 12 घायल

पुलिया से 40 फीट नीचे नदी में पलटा ट्रक, 12 घायल

पाली, 3 अप्रैल (हि.स.)। पाली में गुरुवार दोपहर ड्राइवर को नींद की झपकी आने से एक ट्रक असंतुलित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ कर करीब 40 फीट नीचे नदी में गिर गया। हादसे में ड्राइवर सहित 10–12 जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।

सदर थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि पाली–जोधपुर हाइवे पर गुरुवार दोपहर को एक ख़ाखले से भरा ट्रक पुनायता औद्योगिक क्षेत्र के निकट हाइवे पर असंतुलित होकर पलट कर पुलिया से करीब 40 फीट नीचे नदी में पलट गया। इस हादसे में करीब 12 लाेग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। ट्रक पाली से जोधपुर की तरफ जा रहा था। नदी सूखी हाेने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

—————