कांग्रेस की स्थिति चोर मचाए शोर जैसी : सतपाल सत्ती

कांग्रेस की स्थिति चोर मचाए शोर जैसी : सतपाल सत्ती

ऊना, 17 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को चोर मचाए शोर की संज्ञा दी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय एक स्वतंत्र इकाई है, यह इकाई देश में बड़े भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा करने के लिए ही गठित की गई थी और वर्तमान में यह अपना काम बखूबी कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग शोर मचाकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी की करतूतों पर पर्दा नहीं डाल सकते।

उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री और तीन-तीन विधायकों के धरना प्रदर्शन में पहुंचने के बावजूद जिस तरह से कांग्रेस के अपने ही कार्यकर्ताओं ने इससे किनारा किया है उससे साफ जाहिर होता है कि लोग अब कांग्रेस नेताओं की झूठी बातों पर यकीन नहीं करते। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसियों की जब नेशनल हेराल्ड के बहाने गांधी परिवार की जेब भरने की पोल खुलने लगी तो अब वह सड़कों पर उतरकर हल्ला मचाने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने नेशनल हेराल्ड अखबार को ढाई करोड रुपए का विज्ञापन जारी कर दिया, जबकि यह अखबार हिमाचल में किसी ने देखा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय को केवल मात्र नेशनल हेराल्ड की ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश सरकार की भी करोड़ों रुपये लुटाने पर जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार लगातार कर्ज लेकर गांधी परिवार की जेब भरने का काम कर रही है और हिमाचल प्रदेश के लोगों की खून पसीने की कमाई को गांधी परिवार की चाटुकारिता पर लूटाया जा रहा है। अब जब प्रदेश सरकार की साजिश जनता के सामने आने लगी है तो कांग्रेस के नेता बिना पानी मछली की तरह तड़प उठे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन से आम जनता ही नहीं बल्कि कांग्रेस के खुद के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह किनारा किया है, उससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अब इस सरकार की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है और वह भी सरकारी धन को गांधी परिवार की जेब में डालने से खफा हैं।

—————