‘गांव-बस्ती चलो’ अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्डों में की पदयात्रा
नैनीताल, 13 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे ‘गांव-बस्ती चलो’ अभियान के तहत नगर के सभी बूथों स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ समिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु बैठकों में उपस्थित कार्यकर्ताओं से रविवार को आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिकाधिक लोगों तक सक्रियता से पहुंचाने का आह्वान किया गया।
बैठक के उपरांत कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर अपने-अपने वॉर्डों में पदयात्रा की और वार्ड वासियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया और पार्टी की नीतियों पर संवाद किया। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसरों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने भारत माता और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में नारे लगाए तथा संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन रीना मेहरा ने किया और कविता गंगोला व आशीष बजाज ने सह संयोजकों की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर भगवत रावत, रोहित नेगी, रोहित भाटिया, प्रदीप कुमार, तारा राणा, दया बिष्ट, दीपिका बिनवाल, विकास जोशी, गोपाल रावत एवं भूपेंद्र बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।