विहिप और दुर्गावाहिनी का शस्त्र दीक्षा समारोह 27 को
जोधपुर, 23 अपै्रल (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद जोधपुर महानगर, मातृ शक्ति व दुर्गावाहिनी की ओर से 27 अप्रैल को प्रतापनगर केशव परिसर आदर्श विद्या मंदिर में शस्त्र दीक्षा का आयोजन होगा।
समाज में मातृ शक्ति में राष्ट्र धर्म व संस्कृति, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, धर्मांतरण और बहन-बेटियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 27 अप्रैल को शाम चार बजे शस्त्र दीक्षा का आयोजन होगा। इसमें विहिप के विभिन्न प्रखंड और क्षेत्रों से मातृ शक्ति भाग लेगी। कार्यक्रम महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती के सान्निध्य में होगा। मुख्य वक्ता काजल हिंदुस्तानी होंगी।