दुष्कर्म के बाद धर्मांतरण की कोशिश, महिला आयोग ने कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश
देहरादून, 24 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के ऋषिकेश में समुदाय विशेष के युवक ने एक लड़की को जूस में नसीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया और उसके बाद धर्मांतरण का दबाव बनाया। इस मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। युवक पर कार्रवाई के साथ ही उसके नाते रिश्तेदारों की जांच के भी निर्देश पुलिस को दिए हैं।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एसएसपी अजय सिंह, थानाध्यक्ष ऋषिकेश से फोन पर इसकी जानकारी ली और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। कण्डवाल ने कहा कि देवभूमि की युवतियों को लव जिहाद का निशाना बनाया तो खैर नहीं होगी। राज्य सरकार ने सख्त धर्मांतरण कानून बनाये हैं। साथ ही प्रेम के नाम पर जिहाद करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।