यमुनानगर: युवा नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाए: श्याम सिंह राणा

यमुनानगर: युवा नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाए: श्याम सिंह राणा

–साइक्लोथॉन यात्रा का रादौर पहुंचने पर भव्य स्वागत

यमुनानगर, 18 अप्रैल (हि.स.)। नशा मुक्त हरियाणा के संकल्प व संदेश के साथ चल रही साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) ने रादौर में प्रवेश किया। लाडवा से जिला यमुनानगर में प्रवेश करते ही यात्रा का त्रिवेणी चौक रादौर मेंं कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित क्षेत्र के लोगों ने ज़ोरदार स्वागत किया।

शुक्रवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और साइक्लोथॉन यात्रा का रात्रि ठहराव राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज दामला में होगा। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने साइक्लोथॉन के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी कहते हैं कि जो जीवन में संकल्प को लेकर चलता है वही आगे बढ़ता है। छोटे-छोटे संकल्पों से ही जीवन का निर्माण होता है। युवा अवस्था में ही अच्छे संस्कार मिल जाते हैं तो फिर वह अच्छा जीवन जीता है। साइक्लोथॉन यात्रा के जरिये भी प्रदेश के लोग ड्रग्स के नशे को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्प लें व प्रदेश को नशा मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए साइक्लोथॉन जैसी बड़ी मुहिम शुरु की है, जो अपने मूल उद्देश्य को सार्थक करते हुए आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा ड्रग्स के खिलाफ पावन संदेश को लेकर प्रदेश भर में पहुंच रही है। उन्होंने साइकिल यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों के जज्बे को सलाम किया। जो कड़ी मेहनत करते हुए समाज को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का बड़ा कार्य कर रहे हैं। साइक्लोथॉन की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जोकि सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र, अपने प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं।