रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

गिरफ्तार कर्मचारी को एसीबी की टीम अपने साथ पलामू लेकर आयी और जरूरी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कर्मचारी की ओर से कार्य निष्पादन के बदले रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी कार्यालय पलामू में दर्ज कराई गई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद गुरूवार को एसीबी की टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और अरुण कुमार यादव को नकद राशि रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

इस कार्रवाई से रमकंडा प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करने के साथ ही पलामू एसीबी ने इस वर्ष का सातवां ट्रैप केस पूरा कर लिया है। एसीबी के अनुसार रमकंडा के विसुनजय राम ने वर्ष 2011 में साढे 7 डिसमिल जमीन खरीदी थी जिसका केवल रसीद कटा हुआ है। जमीन को ऑनलाइन करने के लिए राजस्व उप निरीक्षक (कर्मचारी) अरुण कुमार यादव से संपर्क करने पर 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। विसुनजय घूस नहीं देना चाहते थे। उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी से की और इसके आलोक में कार्रवाई की गई। आरोपी कर्मचारी लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग गांव का रहने वाला है।