डेढ़ वर्ष के बेटे को गोद में लेकर बीएसएफ जवान गंगा बैराज से नदी में कूदा , चार दिन पूर्व पत्नी ने लगाई थी छलांग व तलाश जारी

नजीबाबाद की वेदविहार कालोनी बीएसएफ जवान राहुल पत्नी मनीषा ठाकुर व बेटे प्रणय के साथ रहते थे। जवान राहुल अहमदाबाद में तैनात थे तथा पांच साल पहले राहुल ने मनीषा से लव मैरिज की थी | राहुल अवकाश पर आयें हुए थे। 19 अगस्त को किसी बात को लेकर दाेनों में विवाद हुआ। गुस्से में मनीषा ने कहा कि मैं गंगा बैराज से कूद कर जान दे दूंगी इतना कह वह घर से निकल गईं तथा राहुल भी पीछे निकला , मनीषा को ढूंढ़ते हुए बैराज पहुंचे जहां मनीषा की चप्पल 17 नम्बर गेट के पास मिली | राहुल ने गंगा में कूदने से पूर्व दरोगा से मनीषा के बारे में जानकारी की थी | परिजनों के अनुसार जन्माष्टमी पर दोनों काफी खुश थे तथा बेटे को कृष्ण स्वरुप में सजाया था | थाना प्रभारी ने बताया कि गाेताखाेराें की मदद से तलाश कराई जा रही है।