अतुलानंद, न्याय नगर और सनबीम सनसिटी विजेता

प्रयागराज, 08 अगस्त । इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका सूबेदारगंज में सीबीएसई क्लस्टर-5 बैडमिंटन प्रतियोगिता में संत अतुलानंद वाराणसी, न्याय नगर पब्लिक स्कूल प्रयागराज और सनबीम सनसिटी वाराणसी की टीम ने क्रमशः बालक अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका में शुक्रवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में संत अतुलानंद कान्वेंट वाराणसी विजेता, सनबीम सनसिटी वाराणसी, उपविजेता, अंडर-17 बालक वर्ग में न्यायनगर पब्लिक स्कूल प्रयागराज विजेता, सनबीम सनसिटी वाराणसी उपविजेता, अंडर-19 बालक वर्ग में सनबीम सनसिटी वाराणसी विजेता, संत अतुलानंद कान्वेंट वाराणसी उपविजेता रही।

मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन विजय नारायण पाण्डेय ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये। विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती मधु पाण्डेय, प्रधानाचार्या प्रतिमा पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के खेल शिक्षक वी सतीश द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित और अमित मिश्र ने संचालन किया। चीफ रेफरी राजेश जायसवाल, पंकज कुमार, अनुराग सिंह, विशाल रेफरी रहे।