रायगढ़ : 40 वें चक्रधर समारोह में देश के नामचीन कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति : कलेक्टर

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि, रायगढ़ में 40 वें चक्रधर समारोह के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। हर साल की तरह यह आयोजन अपनी गरिमा के अनुरूप रामलीला मैदान में किया जायेगा। इसके लिए न सिर्फ विशाल पंडाल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है बल्कि वहां तकरीबन 5 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी कर दी गई है। 40 वें चक्रधर समारोह का आगाज 27 अगस्त से होगा जिसमें पहले दिन समारोह का शुभारंभ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के करकमलों से किया जायेगा।आयोजन के संपन्न होने के बाद आय और व्यय का पूरा ब्यौरा भी सभी के समक्ष पेश किया जायेगा।

कलेक्टर ने कहा कि, चक्रधर समारोह रायगढ़ की विरासत है। लिहाजा पूरी गरिमा के अनुरूप ही इसका आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आम जनता से भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।