ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में फ्यूजेनएड की छात्राओं ने जीते नौ पदक

फ्यूजेनएड की सीईओ इकरा नवाब के अनुसार वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में फ्यूजेनएड स्पोर्ट्स एकेडमी की रुमैसा, एंजेल दूबे, अनाबिया, जान्हवी सिंह एवं वैष्णवी ने स्वर्ण पदक, नंदनी व पार्थवी ने रजत पदक और फिल्जा फातिमा एवं उमैमा ने कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर फ्यूजेनएड के चेयरमैन मोहम्मद तल्हा हनफी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजेता छात्राओं को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बालिकाओं के कोच अभिलाष कुमार भी मौजूद रहे।