स्वास्थ्य सेवाएं कारपोरेट जगत के हाथों में जाने से हुई मंहगी, हैल्थ इंशयोरेंस सुरक्षा चक्र:कोणार्क शर्मा

हैल्थ इं‍शयोरेंस के महत्‍व को बताते हुए कोणार्क शर्मा ने कहा कि यह विधि उपभोक्‍ता को चिकित्सा व्यय की सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि आज के समय में स्वास्थ्य चिकित्सा कॉर्पोरेट जगत के हाथों में जाने पर मंहगी हो गई है। जिससे आम जनता इलाज कराने से वंचित होती जा रही है,क्योंकि इलाज में सबसे अधिक धन लगता है। जिससे मध्यवर्गीय लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है और लोगों को अपना इलाज कराने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि इसकी व्यवस्था के लिए भारत सरकार ने कंपनियों को आगे किया है , जिससे उपभोक्ता भी को सुरक्षा मिलती है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में हैल्थ इंशयोरेंस परिवार को वित्तीय सुरक्षा और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आवश्यक सुविधा प्रदान करती है। जिससे उपभोक्ता तनाव मुक्त रहता है और उसको परिवारिक व व्यक्तिगत सुरक्षा मिलती है।