सूचना मिली थी कि पिल्लूखेड़ा में राशन डिपो होल्डर राशन में गोलमाल कर रहा है। जिसके चलते लोगों को उनका राशन नही मिल पा रहा है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक रोहताश के नेतृत्व में छापामार टीम ने डिपो संचालक के यहां छापेमारी की। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एएफएसओ मोहित भी टीम में मौजूद रहे। टीम ने राशन डिपो की पीओएस मशीन की डिटेल तथा स्टॉक को खगाला तो 97.35 क्विटल गेहंू, 426 किलोग्राम चीनी, 460 लीटर सरसों ऑयल कम पाया गया। जिस पर टीम राशन डिपो की रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को भेज दी है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एएफएसओ मोहित ने बताया कि विभाग ने डिपो संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु कालाबाजारी अधिनियम के तहत पुलिस को शिकायत दे दी है। पीओएस मशीन की डिटेल तथा स्टॉक में अनियमितता मिली है।