आपदा को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष द्वारा पारित प्रस्ताव का सांसद ने किया स्वागत

कांगडा से सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने यह बात शुक्रवार को धर्मशाला में पत्रकारों से अनौपचारिक बाताचीत में कही। उन्होंने कहा कि कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और चंबा जिलों में हुए नुकसान की स्थिति सभी के सामने है। जहां भी बरसात से नुकसान हुआ है, वहां भाजपा कार्यकर्ता सेवा में जुटे हुए हैं तथा आपदा के चलते फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा का यह समय एक-दूसरे व आरोप लगाने का नहीं है, बल्कि सभी को मिलकर इसका मुकाबला करने का है।

सांसद ने कहा कि मैं पिछले पांच दिनों से इंदौरा, फतेहपुर के मंड क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं, स्थिति भयावह है। फसलें तबाह हो गई हैं, चिंता यह है कि जानमाल का नुकसान न हो। आपदा से प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर विचार करना चाहिए कि इसका मुकाबला कैसे किया जाए। आपदा से राहत के लिए केंद्र में जहां आवाज उठानी पड़ेगी, प्रदेश के सभी सांसद एक साथ हिमाचल का पक्ष दिल्ली में रखेंगे।