बरेली में उड़ते ड्रोन की खबरें निकली अफवाह, झूठ फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीआईजी

डीआईजी ने दी सख्त चेतावनी

बरेली रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ड्रोन संबंधी सूचनाएं अब तक पूरी तरह से निराधार साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व ऐसी झूठी खबरें फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें।

112 या थाने को दें सूचना

डीआईजी ने कहा कि यदि किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखाई देती है, तो वह तुरंत 112 नंबर या नजदीकी थाने को इसकी सूचना दे। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से झूठी और भ्रामक सूचना फैलाते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सभी थानों में बढ़ी सतर्कता, साइबर सेल भी एक्टिव मोड में

अफवाहों के बढ़ते असर को देखते हुए पुलिस ने जिलेभर में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है। ग्राम समितियों और डिजिटल वालंटियरों की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं साइबर सेल भी सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है और भ्रामक पोस्टों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

कृषि और तकनीकी शिक्षा के ड्रोन वैध

डीआईजी ने यह भी स्पष्ट किया कि कृषि कार्यों और तकनीकी शिक्षा के लिए जिन ड्रोन का उपयोग निर्धारित मानकों के तहत हो रहा है, उनसे डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करें और केवल सकारात्मक व सत्यापित जानकारी ही साझा करें।

पुलिस पूरी तरह मुस्तैद, जनता दे सहयोग

पुलिस महकमा हर स्तर पर चौकस है, लेकिन शांति और सौहार्द बनाए रखने में जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से नजर रखे हुए है और किसी भी कीमत पर माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।