सीपत एनटीपीसी प्लांट में प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटने से एक की माैत, चार गंभीर घायल

पुलिस के अनुसार, प्लांट के यूनिट-5 में चल रहे एनुअल मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर नीचे गिर पड़े। इस हादसे में कुल पांच मजदूर घायल हाे गए। इनमें से तीन मजदूरों का इलाज एनटीपीसी के अस्पताल में जारी है, जबकि गंभीर रूप से घायल दाे मजदूरों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल लाया गया। इस दौरान इनमें से एक मजदूर श्याम साहू की मौत हो गई, जो सीपत के पोड़ी इलाके का रहने वाला था।

पुलिस हादसे की वजह और मेंटेनेंस में हुई लापरवाही की जांच की जा रही है। लोगों और मजदूर संगठनों ने इस हादसे पर गहरी नाराजगी जताई है और एनटीपीसी प्रबंधन से जवाब मांगा है।