रायपुर : गणेशोत्‍सव में पंडालों व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर यातायात व्यवस्था संभालेंगे 96 पुलिस मितान

पुलिस मितान का टी शर्ट एवं रात्रि में सुरक्षित व अलग से पहचान हो इसके लिए रिफ्लेक्टिव जैकेट प्रदाय किया। इन पुलिस मितानों को ट्राफिक हैट एवं व्हिसिल कार्ड व व्हिसिल भी प्रदाय किया जाएगा ताकि पुलिस मितान ट्राफिक वार्डन बनकर कार्य कर सके।

96 पुलिस मितान युवाओं को आज से यातायात पुलिस के साथ यातायात थाना क्षेत्रों के बड़े गणेश पंडाल वाले स्थानों में व्यवस्था संभालने लगाया जाएगा। इन्ही युवाओं में से बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन की अनुमति से ट्राफिक वार्डन बनाकर शहर में यातायात व्यवस्था के लिए चौक चौराहों पर लगाया जाएगा।

रायपुर पुलिस ने शहरवासियों से अपील है कि, यातायात बाधा से बचने हेतु प्रतिमा देखने के लिए चारपहिया वाहनों का उपयोग कम से कम करें जिससे आपको आवागमन में असुविधा न हो और आसानी से दर्शन कर पर्व का आनंद उठा सके। नो-पार्किंग में वाहन खड़ा कर असुविधा न बढ़ाये। शराब सेवन कर वाहन न चलाए।