इसी तरह सेवापुरी क्षेत्र में कृष्णदत्तपुर में लल्लू सिंह के मकान से प्रेम नारायण पाल के घर तक लगभग 18.99 लाख की लागत से 150 मीटर का इंटर लॉकिंग कार्य का शिलान्यास हुआ। वही ग्राम सभा करधना में रामधनी के खेत से राजन राजभर के घर तक लगभग 12.91 लाख की लागत से 250 मीटर का इंटर लॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया।
विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सेवापुरी क्षेत्र में इंटरलॉकिंग के कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने लंबी प्रतीक्षा की है। इस कार्य को समय से पूरा कर के स्थानीय लोगों को सुविधा पहुंचाई जाएगी। सेवापुरी क्षेत्र का संपूर्ण विकास होकर रहेगा, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष धन्यवाद है।