गांवों में सड़क निर्माण के लिए विधायक ने वन मंत्री को सौंपा मांगपत्र

उन्होंने वन मंत्री से जिला मुख्यालय के निकटवर्ती जमीरा – पटवाडॉगर, मंगोली – गहलना, बजून – फगुनियाखेत तथा नारायणनगर-गैरीखेत सड़कों के निर्माण हेतु वन विभाग से संबंधित प्रकरणों का अतिशीघ्र निस्तारण करवाने की लिखित मांग प्रस्तुत की है। श्रीमती आर्या ने बताया कि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने उनके मांगपत्र पर विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। विधायक सरिता आर्या ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इनके बनने से ग्रामीण क्षेत्रों की आवागमन सुविधा में बड़ा सुधार होगा।

नयी सिरीज के वाहन नंबर करा सकते हैं बुक

नैनीताल। नैनीताल जनपद के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार सिंह ने बताया है कि वाहनों से सम्बन्धित यूके04एक्यू सिरीज समाप्त होने वाली है और 22 अगस्त, 2025 को अपराहनः में यूके04एआर सिरीज शुरू होने जा रही है।