छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित की देशभक्ति की भावना

रंग-बिरंगी रंगोलियों में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की झलक साफ देखने को मिली। छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से राष्ट्र प्रेम, देश भक्ति और स्वतंत्रता के प्रति अपनी भावना को जीवंत रूप दिया। हर घर तिरंगा मुहिम के तहत बच्चों ने रंगों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और श्रद्धा को अभिव्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीति बाला सिन्हा ने की। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ सुचिता बाड़ा, डॉ निवारण महथा, प्रो डोरिस मिंज, डॉ अंजना सिंह, डॉ बबीता कुमारी, प्रो शीला सामड और प्रो प्रीति देवगम शामिल रहीं।

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला, जहां छात्राओं की सृजनशीलता और राष्ट्रीय भावना ने सभी का मन मोह लिया।