धराली त्रासदी के 25 दिन बाद उत्तरकाशी से हर्षिल तक खुला गंगोत्री हाईवे

दरअसल, 5 अगस्त काे धराली त्रासदी के बाद हर्षिल में भागीरथी नदी का जलप्रवाह अवरुद्ध होने से बनी एक अस्थाई झील बनने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का कुछ हिस्सा जलमग्न और क्षतिगस्त हो गया था। इसके अलावा भी गंगाेत्री हाईवे कई स्थानाें पर क्षतिग्रस्त हाेने से इस मार्ग पर

यातायात प्रभावित हाे गया था। अब बीआरओ ने शासन प्रशासन के सहयोग से 25 दिन बाद गंगाेत्री हाइवे काे उत्तरकाशी से हर्षिल तक बहाल कर दिया है।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश के बाद गंगाेत्री मार्ग को सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य निरंतर जारी है। शुक्रवार को जलमग्न और क्षतिग्रस्त मार्ग को बीआरओ तथा संबंधित एजेंसियों के प्रयासों से कुछ हिस्से को छोड़कर हर्षिल से धराली तक हल्के वाहनों के लिए सुचारू कर दिया गया। जल्द ही इस मार्ग को सभी वाहनाें की आवाजाही के खुल जाने की संभावना है। हाईवे पर यातायात बहाल होने से क्षेत्र में रसद पहुंचाने और धराली रेस्क्यू ऑपरेशन में भी गति मिलेगी।