विधवा ने साहूकार पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड के मीडिया प्रभारी ने मंगलवार काे बताया कि थाना मुरादनगर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने सोमवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पति के देहांत के बाद उसकी माली हालत ठीक नहीं चल रही थी। पिछले दिनों उसने अपने कॉलोनी में रहने वाले रिहान को अपने जेवर गिरवी रखकर 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे।