नवनियुक्त भाजयुमो अध्यक्ष योगराज डोगरा का मंडी के सेरी मंच पर युवाओं ने किया स्वागत

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार ने युवाओं से वादा किया था कि हर वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार देंगें जिसमें प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश अठारह वर्ष आयु से ऊपर सभी युवा बहनों को हर महीने 1500 देने का भी चुनावों के दौरान वादा किया था लेकिन उसे भी देने में प्रदेश सरकार असफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय के तहत 128 कॉलेज आते थे जिन्हें घटाकर 28 कर दिया गया है। युवा मोर्चा आने वाले चुनावों पहले हर घर तक प्रदेश सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों से अवगत करवाएगी और इस सरकार को प्रदेश से खदेड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जो जिम्मेवारी उनको सौंपी है उस पर वे पूरी तरह खरे उतरेगें।