वीडियो में एक युवक अपनी बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर हाईवे पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है।
42 सैकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने हेलमेट पहन रखा है, जबकि युवती बिना हेलमेट के बाइक की टंकी पर बैठी है। हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही बाइक का यह वीडियो वहां से गुजर रहे कार सवार एक व्यक्ति ने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने मामले को संज्ञान में लिया और अलवर गेट व आदर्श नगर थाना पुलिस को युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रही बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अजमेर का है। इसी आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपित को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।