इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत एवं सशक्त भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक, जिला महामंत्री सागर गोयल , अक्षय प्रताप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी।